श्रद्धा-पुष्प… मांगते है आज गुरू जी से हमेँ हमारी टूटी पतंग और डोर दे दो,
चौ॰ भजनलाल जी फिर ना दे सको तो उनके जैसा कोई और दे दो।
Wednesday, December 24, 2008
सबके विश्वास पर खरा उतरूंगा- हेमाराम
। राजस्व मंत्री बनने के बाद बुधवार को पहली बार बाडमेर पहुंचे गुडामालानी विधायक हेमाराम चौधरी का लोगों ने गांव गांव मे स्वागत किया। बाडमेर जिले की सीमा से शुरू हुआ यह सिलसिला बाडमेर मुख्यालय तक चला। जिला मुख्यालय पर कांग्रेस की ओर से आयोजित समारोह में जिले भर के कांग्रेस के सैकडों लोग पहुंचे। स्थानीय डाक बंगले में आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि जिले की जनता और कांग्रेस संगठन के विश्वास के कारण ही वे इस पद तक पहुंचे हैं। अब उनका दायित्व और बढ जाता है कि जिले की समस्याओं का समाधान करवाएं। राजस्व महकमे में रहते हुए जिले में दो सौ की आबादी के राजस्व गांव बनाने व राजस्व की समस्याओं के निराकरण करने के लिए जरूरत पडने पर नियमों में संशोधन की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
hi,
ReplyDeletegreat to see ur page..
could you introduce urself?
bye
bishnoiramj@gmail.com