श्रद्धा-पुष्प… मांगते है आज गुरू जी से हमेँ हमारी टूटी पतंग और डोर दे दो,
चौ॰ भजनलाल जी फिर ना दे सको तो उनके जैसा कोई और दे दो।
Wednesday, December 24, 2008
सीसुब एडीजी ने लिया हालात का जायजा
सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक (पश्चिम) यू.के. बंसल ने बुधवार को पश्चिमी सरहद पर उत्पन्न हालात का जायजा लेने के बाद सीसुब अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और सीमा पार की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।तीन दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पंहुचे बंसल ने बुधवार सुबह यहां मण्डोर मार्ग स्थित सीसुब के राजस्थान सीमान्त मुख्यालय में महानिरीक्षक के.एल. मीणा व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में सरहद पर उत्पन्न हालात की समीक्षा की। इसके बाद वे मीणा के साथ जैसलमेर व बाडमेर के दौरे पर निकल गए। इससे पहले सीमान्त मुख्यालय के हेलीपेड पर उतरे बंसल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।बंसल ने पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मुम्बई पर आतंककारी हमलों के बाद उत्पन्न स्थिति पर बीएसएफ नजर रखे हुए हैं। सीमा पर हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। सीमा पार की हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। सीमा के हालात के बारे में उन्होंने कहा कि सीसुब हमेशा ही अलर्ट पर रहता है। वतर्मान हालात के मद्देनजर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने सीमा पर तनाव की बात तो मानीं, लेकिन स्थितियों को असामान्य मानने से इनकार कर दिया।राजस्थान से सटी सीमा पर पोलपट्टी व सीमा पार से मादक पदार्थ आने की घटनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि इस बारे में गम्भीरता से जांच करवाई जा रही है। दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। तंजानियाई नागरिकों से गत दिनों जोधपुर में बरामद हेरोइन बाडमेर के रास्ते पाकिस्तान से आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीसुब व पुलिस के अलावा अन्य एजेंसियां भी इसकी पडताल कर रही है। सीसुब ने पकडे गए आरोपियों का नारको टेस्ट करवाने का अनुरोध किया है। शीघ्र ही स“ााई सामने आ जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment