Wednesday, December 3, 2008

तमिलनाडु में निशा छोड़ गया तबाही के निशान Nov 28,

चेन्नई। भीषण चक्रवात 'निशा' गुरुवार तड़के तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों को पार कर गया और अपने पीछे छोड़ गया भारी तबाही। पिछले तीन दिनों में बारिश और चक्रवात ने 60 से अधिक लोगों की जान ली, जबकि हजारों को बेघर कर दिया। मुख्यमंत्री करुणनिधि ने राहत और बचाव कार्य के लिए सौ करोड़ देने की घोषणा की है।
राज्य में तीन दिनों से हो रही बारिश से यहां का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। चक्रवात से सबसे ज्यादा तबाही नगापत्तिनम, तंजावुर, तिरुवरूर और कुड्डालोर जिलों में हुई। इन जिलों के तकरीबन सौ गांव प्रभावित हुए। मौसम विभाग ने कहा है कि तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में लगभग सभी स्थानों पर अगले 24 घंटों में इसके प्रभाव से तेज बारिश होगी। यहां गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे से ही बारिश हो रही है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। पिछले 24 घंटे में चेन्नई में 14 सेमी बारिश दर्ज की गई है।

No comments:

Post a Comment