Dingal Times! सांचौर ।सीलू में करीबन तीन करोड़ की लागत से बनने वाले नर्मदेश्वर घाट के शिलान्यास के मौके पर "सरकार" ने इस घाट पर राजनीति का पाट बिछाया। प्रत्येक जाति के व्यक्ति से ईट रखवाकर छत्तीस कौम के लोगों को एक जाजम पर लाने का प्रयास किया। इस दौरान लोगों ने जयकारे लगाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया तो उन्होंने कहा कि छत्तीस कौम के लोगों का यह विश्वास ही उन्हें सफलता दिलाएगा। सीलू स्थित उद्घाटन स्थल पर करीब डेढ़ बजे सीएम हैलीकॉप्टर से उतरीं। हैलीपेड पर मुख्यमंत्री का कई आला अघिकारियों व भाजपा नेताओं ने अभिनंदन किया। गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद सीएम पैदल ही पूजा स्थल की ओर चल दीं। इस दौरान कई महिलाओं ने चुनरी उढ़ाकर उनका सम्मान भी किया। पूजा स्थल पर गांव की बालिकाओं ने सामैया कर स्वागत किया। पूजा स्थल पर पंडित भागीरथ व्यास व पूरन्दर व्यास के आचार्यत्व में नर्मदा घाट व नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की शिला का पूजन किया गया। मुख्यमंत्री के सामने 36 जातियों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने समाज की ओर से एक-एक ईट मुख्यमंत्री सौंपी, जिससे मुख्यमंत्री ने नींव की ईंट कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शुभ अवसर है कि इस पुनीत कार्य के लिए 36 कौम आगे आई हैं। उन्होंने कहा यह पवित्र व 36 कौम का घाट हैं। पूजा व ईटे सौंपने के बाद सीएम नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की नींव में कलश स्थापित किया व शिला रखकर कार्य का शुभारंभ करवाया। नर्मदा घाट व नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की पटि्टका अनावरण के बाद उन्होंने बेरीकेटिंग के बाहर खड़े लोगों को माइक से संबोघित भी किया। इसके बाद वे बेरीकेटिंग के समीप गई और लोगों खासकर महिलाओं से स्नेहपूर्ण मिलीं। इस बीच कई लोगों ने अपने ज्ञापन भी दिए और समस्याएं रखीं। बाद में हैलीकॉप्टर का फ्यूल नहीं पहुंचने की सूचना पर करीब आघे घंटे तक कार्यकर्ताओं के बीच रहीं।
हाथ हिलाकर किया अभिवादन
सांचौर। मुख्यमंत्री जैसे ही हैलीपेड पर उतरीं तो बेरिकेटिंग के बाहर खड़े लोग वसुंधरा राजे जिन्दाबाद के नारे लगाने लगे। सीएम ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और शिलान्यास स्थल पर पहुंचने का इशारा किया। पैदल ही पहंुची पूजा स्थल
श्रद्धा-पुष्प… मांगते है आज गुरू जी से हमेँ हमारी टूटी पतंग और डोर दे दो,
चौ॰ भजनलाल जी फिर ना दे सको तो उनके जैसा कोई और दे दो।
No comments:
Post a Comment