श्रद्धा-पुष्प… मांगते है आज गुरू जी से हमेँ हमारी टूटी पतंग और डोर दे दो,
चौ॰ भजनलाल जी फिर ना दे सको तो उनके जैसा कोई और दे दो।
Wednesday, January 7, 2009
निवेशकों के 10 हजार करोड डूबे SATYAM COMPUTAR
http://sanchoretoday.blog.com/ निवेशकों के 10 हजार करोड डूबे सत्यम के संस्थापक अध्यक्ष बी रामलिंगा राजू के इस्तीफे और कंपनी में हुए घोटाले का खुलासा होने के बाद सत्यम के शेयरों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। सत्यम का शेयर जो सुबह लगभग 180 रूपए पर कारोबार कर रहा था, शाम तक लुढककर तकरीबन 38 रूपए पर पहुंच गया। सत्यम के शेयरों के लुढकने से एक ही दिन में निवेशकों के लगभग 10 हजार करोड रूपए डूब गए हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment