श्रद्धा-पुष्प… मांगते है आज गुरू जी से हमेँ हमारी टूटी पतंग और डोर दे दो,
चौ॰ भजनलाल जी फिर ना दे सको तो उनके जैसा कोई और दे दो।
Monday, December 1, 2008
मुम्बई में आतंकवादी हमला हिन्दुस्तान की आवाम पर हमला है साथ ही चुनौती भी। हिन्दुस्तान के लोग आतंकवादियों को मुंह तोड जवाब देंगे। आतंकवादियों के ऎसे कारनामों से हम डरने और बंटने वाले नहीं। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने शनिवार को भीनमाल के शिवराज स्टेडियम में आयोजित चुनावी सभा में कही। गांधी ने यूपीए सरकार को आमजन की सरकार बताते हुए कहा कि इस सरकार ने सबसे बडी योजना रोजगार गारंटी और स्कूलों में बच्चों को खाना देने का कार्यक्रम चलाया। आदिवासियों के लिए ट्राईबिल बिल बनाया, लेकिन राजस्थान सरकार ने इन योजनाओं से जनता को लाभान्वित नहीं किया। राजस्थान में गरीब जनता व किसानों को हक मांगने पर गोली मिली। परमाणु करार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसका सबसे बडा फायदा देश की गरीब जनता को मिलेगा। उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि यह चुनाव देश की राजनीति को प्रभावित करेगा। नीतियों के आधार पर निर्णय करें ,ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके। नीतियां कांग्रेस के पास ही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के पास 52 हजार करोड के प्रस्ताव भिजवाए। इसमें से वह मात्र 26 हजार करोड ही खर्च कर पाई है। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता हेमाराम चौधरी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने किसानों के कर्जे माफ नहीं किए।जबकि कांग्रेस ने बिना कोई वायदा किए 72 हजार करोड रूपए के कर्ज माफ कर दिए। राहुल गांधी के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव भंवर जितेन्द्रसिंह भी थे। मंच पर भीनमाल प्रत्याशी डॉ. समरजीत सिंह, रानीवाडा प्रत्याशी रतन देवासी, सांचौर प्रत्याशी सुखराम विश्नोई, जालोर प्रत्याशी रामलाल मेघवाल व आहोर प्रत्याशी भगराज चौधरी भी थे। पन्द्रह मिनट दिया संबोधन: राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से महाविद्यालय के पीछे बनाए गए हेलीपेड पर उतरे। वहां से वाहन द्वारा शिवराज स्टेडियम पहुंचे, जहां राहुल गांधी 3 बजकर 20 मिनट पर स्टेडियम पहुंचे तथा 15 मिनट में अपना संबोधन पूरा किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment