Monday, December 1, 2008

शहीद अमृतादेवी विश्नोई पुरस्कार के लिये 15 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित

वन तथा वन्य जीवों की सुरक्षा तथा संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत होंगे
मध्यप्रदेश में वन संरक्षण तथा संवर्धन और वन्य जीवों की रक्षा के क्षेत्र में अति विशिष्ट और उत्कृष्ट करने वाली संस्थाओं और शासकीय, अशासकीय व्यक्तियों को राज्य शासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। वन विभाग म.प्र. द्वारा इस उद्देश्य से शहीद अमृतादेवी विश्नोई पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित किये गये हैं। इस योजना के तहत पांच पुरस्कार दिये जायेंगे।
सदस्य सचिव, पुरस्कार चयन समिति एवं मुख्य वन संरक्षक (संयुक्त वन प्रबंधन#वन विकास अभिकरण) वन विभाग, सतपुड़ा भवन भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन रक्षा एवं वन संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था (ग्राम पंचायत, संयुक्त वन प्रबंधन के अंतर्गत गठित समितियां एवं अशासकीय स्वयंसेवी संस्था) को शहीद अमृतादेवी पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। वन रक्षा एवं वन संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति (अशासकीय) को 50 हजार रुपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इसी तरह वन्य प्राणियों की रक्षा में उल्लेखनीय कार्य (अदम्य साहस एवं सूझबूझ का प्रदर्शन) करने वाले व्यक्ति (अशासकीय) को शहीद अमृतादेवी विश्नोई पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
वन रक्षा एवं वन संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवक को भी शहीद अमृतादेवी विश्नोई पुरस्कार 50 हजार रुपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा। वन्य प्राणियों की रक्षा में अदम्य साहस एवं सूझबूझ का प्रदर्शन में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय सेवक को शहीद अमृतादेवी विश्नोई पुरस्कार 50 हजार रुपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
इस पुरस्कार योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी तथा नामांकन पत्र का प्रारूप मध्यप्रदेश में स्थित समस्त वनमंडलाधिकारी (क्षेत्रीय वन्य प्राणी) कार्यालय या वन विभाग, मध्यप्रदेश की वेबसाईट http://www.forest.mp.gov.in/ से प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित फार्म पर भरे हुए नामांकन सम्बन्धित क्षेत्र के वनमण्डलाधिकारी (क्षेत्रीय#वन्य प्राणी) के कार्यालय में पांच प्रतियों में प्रस्तुत करना होंगे। ग्रामीण क्षेत्र के नामांकन जिला पंचायत#जनपद पंचायत की अनुशंसा सहित वनमण्डलाधिकारी को भेजना होगा। आवेदन भेजते समय लिफाफे पर शहीद अमृतादेवी विश्नोई पुरस्कार-2006 लिखा जायेगा। मध्यप्रदेश में स्थित समस्त वनमण्डलाधिकारी (क्षेत्रीय वन्य प्राणी) के कार्यालय में नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर, 2006 निर्धारित की गई है।

No comments:

Post a Comment