Wednesday, December 3, 2008

फिर तबाही से बची मुंबई Dec 03

मुंबई। लगता है मुंबई अभी भी आतंकी साये से पूरी तरह मुक्त नहीं हुई है। देश का सबसे बड़ा आतंकी हमला झेलने के एक सप्ताह बाद ही यहां आरडीएक्स से भरे दो बैग मिले हैं। इनमें चार किलो आरडीएक्स भरा था।
यह बरामदगी उसी छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर हुई है, जहां आतंकियों ने 26 नवंबर को अंधाधुंध फायरिंग कर करीब 50 लोगों को मौत की नींद सुला दी थी। गनीमत रही कि आरडीएक्स का पता विस्फोट होने से पहले लग गया।
पुलिस के संयुक्त आयुक्त राकेश मारिया ने बताया कि यह आरडीएक्स उन्हीं आतंकियों के लावारिस सामान से मिला है, जिन्होंने पिछले सप्ताह मुंबई के इस स्टेशन पर कहर बरपाया था। मारिया ने बताया कि स्टेशन परिसर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment