Monday, December 1, 2008

धरतीपुत्र हैं खफा!

धरतीपुत्र हैं खफा!
पर 10:22 PM प्रस्तुतकर्ता पंड़ित आसिफ अली
सांचौर।
नर्मदा नीर की चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र के काश्तकार खफा हैं। सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से किसानों में रोष है।कई वर्षो से नर्मदा के पानी से सिंचाई का सपना संजोए किसानों को अभी पानी नसीब नहीं हुआ है।हालांकि जल्दबाजी में नेताओं की ओर से उद्घाटन कर दिए गए, लेकिन हकीकत कुछ ओर ही सामने आई। काफी समय बीत जाते के बाद भी काश्तकारों के खेतों में सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंचा है। माणकी, वांक व जैसला वितरिका का कमाण्ड क्षेत्र सिंचाई के लिए तैयार है। पहले इस वर्ष की सीयालु फसल के लिए किसानों का पानी मिलना तय था। किसानों ने अपने खेतों को तैयार कर उसमें समय रहते बीज भी बिखेर दिए। किसानों ने हजारों रूपए का कर्ज लेकर फव्वारा सेट व अन्य कृषि उपकरण खरीद लिए थे। लेकिन एक माह का समय गुजर जाने के बाद भी किसानों को नर्मदा का नीर नहीं मिला है।

No comments:

Post a Comment