SANCHORE। राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर शनिवार को एक जीप व ट्रोलर की भिडंत में तीन जने घायल हो गए। हरियाली निवासी छैलसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि केहराराम पुत्र डूंगराराम मेघवाल निवासी हरियाली जीप लेकर सांचौर की ओर आ रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रोलर चालक बस्सीसिंह जाट ने तेजगति व लापरवाही से चलाकर जीप को टक्कर मार दी। जिससे जीप चालक व जीप में सवार तनेसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत निवासी हरियाली, श्रवणकुमार मेघवाल निवासी सांचौर घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्रद्धा-पुष्प… मांगते है आज गुरू जी से हमेँ हमारी टूटी पतंग और डोर दे दो,
चौ॰ भजनलाल जी फिर ना दे सको तो उनके जैसा कोई और दे दो।
No comments:
Post a Comment