Tuesday, January 20, 2009

सन्न रह गया सांचौर


सांचौर/चितलवाना।सांचौर कस्बे में बाडमेर जिले केरामजी का गोल गांव के पास हुई टेम्पो-ट्रेलर दुर्घटना की खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते कस्बे के भंसाली हॉस्पीटल में लोगों की भीड जमा हो गई। हर हाथ घायलों की मदद में जुट गया। दर्द से चीख रहे बच्चों का कोई चाचा बना तो कोई भाई। लोग छात्रों को यह कह कर सांत्वना दे रहे थे कि मैं थारो काको हूं, तू ठीक हैं।वहीं समाजसेवी भी रक्तदान के लिए तैयार खडे थे। उपखण्ड अधिकारी भैराराम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक एमआर मीणा व पुलिस निरीक्षक राजूराम भी मुश्तैद नजर आए। उपखण्ड अधिकारी ने तत्काल सरकारी चिकित्सकों व कम्पाउंडरों को हॉस्पीटल बुलवा लिया। हॉस्पीटल का स्टाफ भी सब काम छोड कर घायल छात्रों के उपचार में जुट गया। सभी दवाइयां हॉस्पीटल के अमोलक भंसाली व पुखराज भंसाली की ने नि:शुल्क उपलब्ध कराई।

No comments:

Post a Comment