बीकानेर / जयपुर 28 aug राजेश बिशनोई को 6 सितम्बर को मथुरादास माथुर अवार्ड से नवाजा जायेगा . यह पुरस्कार मथुरादास माथुर की जयंती छह सितम्बर को दिए जाएंगे। पुरस्कार के लिए खिलाडियों का चयन पूर्व रणजी खिलाडी वेद आहूजा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने किया है विशनोई को राजस्थान की टीम में सर्व श्रेष्ठ पर्दर्शन करने पर ये अवार्ड दिया जा रहा है /राजस्थान ब्लूज क्लब की ओर से दिए जाने वाले इस पुरस्कार में सीनियर वर्ग में बिश्नोई को चुना गया है।क्लब के सचिव देवराज सिंह समिति के कन्वीनर थे।सीनियर वर्ग में चयनित बीकानेर के बिश्नोई ने गत सत्र में रणजी वनडे टूर्नामेंट में 50.50 की औसत से 202 रन बनाए थे। रणजी ट्रॉफी में पांच मैचों की आठ पारियों में 230 रन बनाए। फिलहाल विशनोई आस्ट्रेलिया दोरे पर है . उल्लेखनीय है की श्री विशनोई ने सयोंग से कल आस्ट्रेलिया की जमीन पर राजस्थान की टीम की तरफ से नाबाद शतक 114 बदौलत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने न्यू साउथ वेल्स को 53 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर आस्ट्रेलिया के मेकाय में आयोजित पावर एजुकेशन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।तथा आई पि एल 2009 रोयल बंगलौर से भी खेले थे ओर ओर काफी सराहनीय पर्दर्शन किया था / राजेश विशनोई को इस मोके पर हार्दिक बधाई ओर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये .
श्रद्धा-पुष्प… मांगते है आज गुरू जी से हमेँ हमारी टूटी पतंग और डोर दे दो,
चौ॰ भजनलाल जी फिर ना दे सको तो उनके जैसा कोई और दे दो।
hmmmm nice !!
ReplyDeleteyah to bahut achchha hai.chalo vishnoi samaj desh ka name to rosan kar rha hai
ReplyDelete