श्रद्धा-पुष्प… मांगते है आज गुरू जी से हमेँ हमारी टूटी पतंग और डोर दे दो,
चौ॰ भजनलाल जी फिर ना दे सको तो उनके जैसा कोई और दे दो।
Friday, August 21, 2009
प्रधानमंत्री की 29 अगस्त को प्रस्तावित बाड़मेर यात्रा
www.sanchoretoday.blog.comबाड़मेर। प्रधानमंत्री की 29 अगस्त को प्रस्तावित बाड़मेर यात्रा को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने नागाणा का दौरा कर स्थिति का मुआयना किया है। जिले के सभी अघिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश पर 30 अगस्त तक पाबंदी लगा दी है। जिले के नागाणा क्षेत्र में मंगला तेल उत्पादन क्षेत्र का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की 29 अगस्त को बाड़मेर की यात्रा प्रस्तावित है। इस यात्रा को लेकर प्रशासन ने जिले के सभी अघिकारियों को अपने अपने विभाग की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए है। साथ ही सभी अघिकारियों व कर्मचारियों की छुटि्टयों पर पाबंदी लगा दी है। जिला कलक्टर रवि जैन व पुलिस अधीक्षक नवज्योति गोगोई ने नागाणा क्षेत्र का दौरा किया। उनके साथ ओएनजीसी व केयर्न के अघिकारी भी थे। इनके साथ प्रारंभिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। इधर जिले के डाक बंगलो,सर्किट हाउस व अन्य स्थल जहां अघिकारियों का ठहराव होगा वहां व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment