Tuesday, January 20, 2009

सन्न रह गया सांचौर


सांचौर/चितलवाना।सांचौर कस्बे में बाडमेर जिले केरामजी का गोल गांव के पास हुई टेम्पो-ट्रेलर दुर्घटना की खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते कस्बे के भंसाली हॉस्पीटल में लोगों की भीड जमा हो गई। हर हाथ घायलों की मदद में जुट गया। दर्द से चीख रहे बच्चों का कोई चाचा बना तो कोई भाई। लोग छात्रों को यह कह कर सांत्वना दे रहे थे कि मैं थारो काको हूं, तू ठीक हैं।वहीं समाजसेवी भी रक्तदान के लिए तैयार खडे थे। उपखण्ड अधिकारी भैराराम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक एमआर मीणा व पुलिस निरीक्षक राजूराम भी मुश्तैद नजर आए। उपखण्ड अधिकारी ने तत्काल सरकारी चिकित्सकों व कम्पाउंडरों को हॉस्पीटल बुलवा लिया। हॉस्पीटल का स्टाफ भी सब काम छोड कर घायल छात्रों के उपचार में जुट गया। सभी दवाइयां हॉस्पीटल के अमोलक भंसाली व पुखराज भंसाली की ने नि:शुल्क उपलब्ध कराई।

Sunday, January 18, 2009

जीप व ट्रोलर की भिडंत में तीन जने घायल


SANCHORE। राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर शनिवार को एक जीप व ट्रोलर की भिडंत में तीन जने घायल हो गए। हरियाली निवासी छैलसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि केहराराम पुत्र डूंगराराम मेघवाल निवासी हरियाली जीप लेकर सांचौर की ओर आ रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रोलर चालक बस्सीसिंह जाट ने तेजगति व लापरवाही से चलाकर जीप को टक्कर मार दी। जिससे जीप चालक व जीप में सवार तनेसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत निवासी हरियाली, श्रवणकुमार मेघवाल निवासी सांचौर घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Wednesday, January 7, 2009

निवेशकों के 10 हजार करोड डूबे SATYAM COMPUTAR

http://sanchoretoday.blog.com/ निवेशकों के 10 हजार करोड डूबे सत्यम के संस्थापक अध्यक्ष बी रामलिंगा राजू के इस्तीफे और कंपनी में हुए घोटाले का खुलासा होने के बाद सत्यम के शेयरों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। सत्यम का शेयर जो सुबह लगभग 180 रूपए पर कारोबार कर रहा था, शाम तक लुढककर तकरीबन 38 रूपए पर पहुंच गया। सत्यम के शेयरों के लुढकने से एक ही दिन में निवेशकों के लगभग 10 हजार करोड रूपए डूब गए हैं।