Tuesday, June 23, 2009

नैनो के अलॉटमेंट लेटर इसी हफ्ते में




नैनो के अलॉटमेंट लेटर इसी हफ्ते में मुम्बई। टाटा नैनो के एक लाख ग्राहकों को इसी हफ्ते से अपनी ड्रीम कार के अलॉटमेंट लेटर मिलने लगेंगे। इसमें से ज्यादातर लोग छोटे शहरों और कस्बों के हैं। टाटा नैनो के लिए 2 लाख 3 हजार लोगों ने बुकिंग कराई थी। इनमें से सिर्फ 30 परसेंट लोग ही शहरों के हैं। नैनो की बुकिंग 25 अप्रैल, 2009 को बंद हो गई थी। जुलाई से नैनो की डिलिवरी शुरू हो जाएगी और अगले कारोबारी साल के खत्म होने तक कम्पनी एक लाख ग्र्राहकों को कारें दे देगी। टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा है कि 25 अप्रेल को 60 दिन खत्म होते ही एक लाख कारों के लिए अलॉटमेंट शुरू हो जाएंगे। अभी नैनो की जिस कीमत का ऎलान किया गया है वो रेट सिर्फ पहले एक लाख अलॉटमेंट के लिए है।

No comments:

Post a Comment