दिल्ली। भारतीय वायुसेना अपने पहले सुखोई हादसे से अभी उबर भी नहीं पाई है कि भारत ने ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल को सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान पर लगाने के लिए रूस से बातचीत करने का फैसला कर लिया है।
रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि इस हादसे का हमारी ब्रह्मोस मिसाइल को सुखोई 30 एमकेआई पर लगाने की योजना पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ब्रह्मोस प्रक्षेपक को भारी भरकम लड़ाकू विमान पर लगाने के लिए हम इस माह के अंत में रूस से बात करने जा रहे हैं।
30 अप्रैल को पुणे स्थित एक सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान नियमित फायरिंग रेंज के बाद राजस्थान में पोखरण रेंज के ऊपर हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में विंग कमांडर पी एस नाराह की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने अपने पूरे सुखोई बेड़े को नीचे उतार लिया था और अब वह सुखोई कोरपोरेशन के रूसी विशेषज्ञों के साथ मिलकर घटना की जांच कर रही है।
भारत ने अपने दो सुखोई 30 एमकेआई विमानों को रूस भेजा हुआ है जहां इस विमान में इस प्रकार बदलाव किया जाएगा, जिससे कि इस पर दुनिया की एकमात्र सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को लगाया जा सके। सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का निर्माण भारत और रूस ने मिलकर किया है।
किसानों के लिए < विभिन्न नई लघु ङ्क्षसचाई परियोजनायें प्रारंभ की जायेंगी <
मक्का के हाईब्रिड बीज उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीज-ग्राम योजना
का क...
No comments:
Post a Comment