Thursday, October 8, 2009

गृहमंत्री चिदम्बरम के बयान ने ली , 17 पुलिसकर्मियों ki जान

गढ़चिरौली/ राजनांदगांव . महाराष्ट्र स्थित लाहेरी के जंगलों में गुरुवार को दिनदहाड़े हुए एक बड़े नक्सली हमले में पुलिस सब इंस्पेक्टर संजय देशमुख समेत 18 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।इस वारदात को 800 से अधिक नक्सलियों ने अंजाम दिया और इनका मकसद लाहेरी पुलिस के उप थाने को ध्वस्त करना था। इस हमले से एक दिन पहले ही बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने नक्सलियों ने हिंसा छोड़ने या कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी थी।यह हमला ऐसे समय हुआ है जब केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने कल मुंबई में प्रेस वार्ता के दोरान नक्श्लियों के बारे में बातचीत ki थी ओर कहा था ki नाक्सलियों के खिलाफ वायुसेना से भी मदद ली जा सकती है। मान जा रहा है ki नाक्सलियों ने गृहमंत्री के ब्यान ka जवाब दिया है/ महाराष्ट्र में 13 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तथा सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी है। गढ़चिरौली जिले के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। इसके पूर्व गत 21 मई को हुए हमले में 16 जवान जबकि 1 फरवरी को हुए हमले में 15 जवान शहीद हुए थे।

No comments:

Post a Comment