Tuesday, August 11, 2009

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ko पर्यावरण मित्र की उपाधि

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मुख्यमंत्री निवास परिसर में हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत कल्पवृक्ष का पौधा लगाकर अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा की ओर से आयोजित हरित राजस्थान जनजागृति यात्रा का समापन किया।विश्नोई समाज की ओर से मुख्यमंत्री को पर्यावरण मित्र की उपाधि से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री को यह सम्मान विश्नोई समाज ने प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण और राजस्थान को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से हरित राजस्थान कार्यक्रम प्रभावी ढंग से लागू करने पर दिया है।विश्नोई सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान जानी ने बताया कि हरित राजस्थान जन जागृति यात्रा 27 जुलाई को हनुमानगढ जिले के चन्दूरवाली गांव से शुरू हुई थी। यात्रा रथ 16 जिलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रति जन चेतना जागृत करते हुए जयपुर पहुंचा।

No comments:

Post a Comment